छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के स्वत: संज्ञान याचिका में पारित आदेश के परिपालन में छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद चुनाव २०२५ के अंतिम परिणाम के अनुसार आज २५ सदस्य निर्वाचित हुए जो भविष्य में अध्यक्ष एवं अन्य समितियों का चुनाव करेंगे जो राज्य विधिज्ञ परिषद के प्रावधान के अनुरूप प्रदेश के अधिवक्ताओं के हित में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।
राज्य अधिवक्ता परिषद निर्वाचन २०२५ में शामिल कुल १०५ प्रत्याशियों में जीत हासिल करने वाले २५ सदस्यों में सर्वश्री कमल किशोर पटेल, शत्रुघ्न सिंह साहू , ब्रिजेश नाथ पाण्डेय, शैलेन्द्र दुबे, रविन्द्र कुमार पाराशर, फैजल रिजवी, विवेकानन्द भोई, नरेंद्र कुमार सोनी, संतोष कुमार वर्मा, गणेश राम गुजराल, चन्द्र प्रकाश जांगड़े, अशोक कुमार तिवारी, प्रशांत तिवारी, प्रभाकर सिंह चंदेल, प्रवीन गुप्ता, उत्तम कुमार चन्देल, विराट वर्मा, अनिल कुमार गोयल, भास्कर प्रसाद साहू, जनार्दन कुमार त्रिपाठी, अनिल सिंह चौहान, रूपेश त्रिवेदी, आलोक कुमार गुप्ता, रवि सिंह राजपूत और बादशाह सिंह शामिल हैं।
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के शक्ति जिला अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने राज्य विधिज्ञ परिषद के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बंधाई देते हुए कहा कि सभी सदस्य परस्पर सहमति के साथ अध्यक्ष एवं विभिन्न समितियों का सर्व सम्मति गठन करने सकारात्मक पहल करें तो निश्चित रूप से स्टेट बार काउंसिल भविष्य में भी एकजुटता के साथ अधिवक्ता हित के कार्यों को अंजाम देगा तथा हमारी बहु प्रतीक्षित मांग एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट मूर्त रुप लेगा।विदित हो कि सिविल जिला जांजगीर में शक्ति से कमल किशोर पटेल एवं जांजगीर से गणेश गुजराल ने राज्य विधिज्ञ परिषद के चुनाव में सफलता हासिल किया है जिनसे अधिवक्ताओं को विशेष रूप से उम्मीद है।

0 टिप्पणियाँ