*जाँजंग में रामायण रस गंगा कार्यक्रम में पहुँचे जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह, ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी से स्वागत*





सक्ती l शांति चौक जाँजंग में आयोजित तीन दिवसीय रात्रिकालीन संगीतमय रामायण रस गंगा कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति राजा धर्मेंद्र सिंह का आगमन हुआ। उनके जाँजंग पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों, नवदुर्गा महिला समिति तथा आयोजन समिति ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राजा धर्मेंद्र सिंह ने मंच पर पहुंचकर भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में एकता, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों और युवाओं को हमारी परंपराओं से जोड़ने में बड़ी मदद मिलती है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर रामायण के विभिन्न प्रसंगों का संगीतमय और आकर्षक मंचन किया गया। कलाकारों ने राम वनगमन, सीता हरण और सुंदरकांड जैसे प्रसंगों को मनमोहक अभिनय और पारंपरिक संगीत के साथ प्रस्तुत किया, जिसे देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे। राजा धर्मेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और शांति चौक जाँजंग क्षेत्र में विकास से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की बात कही। उन्होंने कहा कि गांव के विकास, सड़क, पानी, स्वच्छता और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला समूह, युवा संगठन और वरिष्ठजन मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर भक्तिमय वातावरण, भजन-कीर्तन और रामायण के मधुर पाठ से पूरा क्षेत्र धर्ममय हो गया। अंत में आयोजन समिति ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के तीसरे दिन होने वाले रात्रिकालीन मानस परिवार ओडिशा जेम्पुर के विशेष प्रस्तुति की जानकारी दी।

साथ में सरपंच प्रतिनिधि रतिराम सिदार, ग्राम के गौटिआ, हेमंत गबेल, जगदीश गबेल, रामसिंह सिदार, सुरेश गबेल, विनीत,पुष्पेंद्र चंद्रा, कमल राठौर, कोमल यादव भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689