सक्ती, 01 नवम्बर 2025// छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में 02 से 04 नवम्बर 2025 तक 03 दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप स्थित मैदान में किया जा रहा है। इस बार राज्योत्सव कार्यक्रम में जिले की सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतिभाओं का रंग बिखरेगा। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा इस बार राज्योत्सव कार्यक्रम में जिले की विभिन्न प्रतिभाओं को अवसर देकर जिलेवासियों के लिए आकर्षक राज्योत्सव समारोह आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम को सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और कार्यक्रम का सुव्यवस्थित आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रति दिवस अपराह्न 4:00 बजे से होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर शासकीय विभागों द्वारा उनके विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं, कार्यों उपलब्धियों आदि पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे आमजन लाभान्वित होंगे।
*राज्योत्सव समारोह के प्रथम दिवस निम्न कलाकारों द्वारा दी जाएगी मनमोहक प्रस्तुति*
राज्योत्सव समारोह के प्रथम दिवस कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती द्वारा नृत्य करमा के ताल पर समूह नृत्य, सुश्री विधि सेन गुप्ता द्वारा ओडीसी नृत्य, शासकीय हाई स्कूल ढीमानी द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, अनुनय कान्वेंट स्कूल सक्ती द्वारा छत्तीसग़ढ के भुइंया नृत्य, लिटिल फ्लावर स्कूल सक्ती द्वारा कंतारा नृत्य, श्री शिवांश एवं साथी द्वारा शास्त्रीय गायन, मया के संदेश से डॉ. उर्वशी साहू एवं साथी द्वारा कला जत्था और जिमी परिहार/मोनी गुड़िया द्वारा एकल गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।

0 टिप्पणियाँ