रायपुर/सक्ती। छत्तीसगढ़ शासन में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का नया रायपुर, अटल नगर एम-3 सेक्टर 24 स्थित नवीन आवास में गृह प्रवेश संपन्न हुआ। इस अवसर पर सक्ती जिला पंचायत की सभापति विद्या सिदार विशेष रूप से अटल नगर पहुँचीं और गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होकर मंत्री को शुभकामनाएँ दीं।
विद्या सिदार ने गृह प्रवेश पर बधाई देते हुए कहा कि मंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं, जिससे युवाओं और वंचित तबकों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी उनके मार्गदर्शन में जिले और प्रदेश दोनों को नई दिशा मिलेगी।
गृह प्रवेश कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, समर्थक और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री को शुभकामनाएँ अर्पित कीं और कार्यक्रम का माहौल उत्साह एवं सौहार्द से परिपूर्ण रहा।

0 टिप्पणियाँ