*भाजपा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई,मैराथन दौड़ में शामिल हुई सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े*




 सक्ती - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 31 अक्टूबर 2025 को भारतीय जनतापार्टी जिला सक्ती ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई सरदार पटेल जी के प्रतिमा पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े एवं भाजपा जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल द्वारा तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया भारतीय जनता पार्टी के उपस्थित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पटेल जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की तथा सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे के नारे लगाए गए उक्त अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक रंजीत अजगल्ले, सह संयोजक भवानी तिवारी,मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा एवं स्कूल के बच्चे भी बड़ी संख्या में एकता दौड़ में भाग लेने के लिए सुबह से ही एकत्रीकरण स्थल बुधवारी बाजार अटल परिसर के पास इकट्ठा होने लगे थे उपस्थित जन समूह स्कूली बच्चों ने भी क्रमशः सरदार वल्लभभाई पटेल जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया एवं उनके जयंती के अवसर पर उनको याद किया सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े एवं भाजपा जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ने सरदार पटेल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नडियाद में हुआ ,सरदार पटेल जी एक स्वतंत्रता सेनानी, अधिवक्ता एवं राजनेता थे उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई वे भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री रहे वे सभी देशवासियों को एक साथ मिलजुलकर एक होकर रहने प्रेरित किया एवं देश के भिन्न राज्य को एक कर एकता की ताकत बताई अपने दृढ़ संकल्प, अडिग इच्छाशक्ति और नेतृत्व के प्रति सैद्धांतिक दृष्टिकोण के कारण 'भारत के लौह पुरुष' की उपाधि अर्जित की। अपने पूरे राजनीतिक जीवन में, पटेल ने स्वतंत्रताn संग्राम और स्वतंत्रता के बाद के शासन दोनों की चुनौतीपूर्ण मांगों को पूरा करने प्रतिबद्धता दिखाई! उद्बोधन पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधि,स्कूली बच्चों,पुलिस के जवानों,शिक्षक साथियों द्वारा समूह में एकत्र होकर मैराथन दौड़ में भाग लिया यह एकता दौड़ बुधवारी बाजार अटल परिसर से गौरव पथ होते हुए समापन स्थल अग्रसेन चौक पहुंची जिसमें प्रमुख रूप से लोकसभा जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी इस एकता दौड़ में शामिल हुई इस दौड़ में शासकीय आत्मानंद स्कूल के छात्र,छात्राए,अनुनय स्कूल के छात्र, छात्राएं,स्कूल के शिक्षिक, शिक्षिकाए,पुलिस विभाग के कर्मचारी,शिक्षा विभाग के कर्मचारी दौड़ में शामिल हुए !स्कूली बच्चों एवं उपस्थित जन समुदाय ,भाजपा के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला इस मैराथन दौड़ में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े,भाजपा जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, रंजीत अजगल्ले, भवानी तिवारी, धनंजय नामदेव राजेंद्र राठौर,अनिता सिंह, रामनरेश यादव, अभिषेक शर्मा, विनोद पांडे,दादू केवट ,संजय अग्रवाल, गोविंद देवांगन,गोविंदा निराला,नटवर सिंह,पिंटू सिंघल, लाखन नामदेव,देवाशीष पटेल ,विजय जायसवाल,कमल अग्रवाल सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689