सक्ति जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के चयन के लिए दावेदारी की होड़ तेज हो गई है। प्रमुख नामों में गिरधर जायसवाल, रूपनारायण साहू, राकेश राठौर, अमित राठौर और साधेश्वर गबेल शामिल हैं। सक्ती ब्लाक से भी कुछ अन्य दावेदार सामने आए हैं। गिरधर जायसवाल पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसी के साथ-साथ जिला कांग्रेस के प्रवक्ता भी हैं ये बहुत ही मुखर अंदाज में अपनी बातों को रखते हैं ;
मुख्य दावेदार
- गिरधर जायसवाल: अधिवक्ता और कांग्रेस के मजबूत सहयोगी; जिले के हर काम में उनकी सक्रिय भूमिका रही है। इस बार वे अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों में हैं।
- रूपनारायण साहू: पूर्व मंडी अध्यक्ष, वर्तमान विधायक प्रतिनिधि। उनके अनुभव से पार्टी को स्थिरता मिल सकती है। यह भी जिला अध्यक्ष की दावेदारी की है
- राकेश राठौर: सक्रिय दावेदार, वर्तमान विधायक प्रतिनिधि। यह वरिष्ठ कांग्रेसी के साथ-साथ जमिनी स्तर से जुड़े हुए हैं और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं
- अमित राठौर: पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विधायक प्रतिनिधि। यह भी जिला अध्यक्ष के लिए अपने दावेदारी पेश की है यह भी कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं अगर इनको भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष की पद दिया जाता है तो ये भी अनुभव के लिहाज से परिपक्व है
- साधेश्वर गबेल: जिला किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाअध्यक्ष; है किसान- के साथ सरपंच एवं जनपद सदस्य के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं इनका कहना है अगर यह जिम्मेदारी मेरे को दी जाती है मेरे पास अनुभव है मैं बखूबी जिला कांग्रेस अध्यक्ष की पद को संभाल सकता हूं
अन्य संभावित दावेदार: सक्ती ब्लाक से भी नाम सामने आ रहे हैं।
स्थिति और विश्लेषण:
उम्मीदवार चयन के लिए पार्टी के अंदर समन्वय आवश्यक है ताकि गुड़बड़ी से बचा जा सके।समर्थकों के समीकरण से चुनावी चुनौती बन सकती है।
असल निर्णय और मतदान की तिथि आदि अभी पार्टी की आंतरिक बैठकों के परिणामों पर निर्भर है।

0 टिप्पणियाँ