जिला सक्ति के मातृ एवं शिशु अस्पताल में आज डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्रीमती कमलेश जाँगड़े रहीं, जिन्होंने विधिवत फीता काटकर यूनिट का उद्घाटन किया।
सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा की शक्ति में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन होने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा होगी और आर्थिक भार भी काम आएगा खून के बदलने की प्रक्रिया में बिलासपुर और रायपुर डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था जो अब सुविधा यही शक्ति में रहकर मिल जाएगी मैं क्षेत्र की जनता के लिए लगातार कार्य करते रहूंगी ,जिस से शक्ति जिले को छत्तीसगढ़ स्तर में चिकित्सा के दृष्टिकोण से विशेष दर्जा प्राप्त हो सके।
सांसद कमलेश जांगड़े ने अपना बीपी शुगर चेक करवा कर विशेष सेवा शिविर का भी उद्घाटन किया।
कार्य क्रम को जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री टिकेश्वर गबेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय रामचंद्र, श्री रामनरेश यादव, श्री मांगे राम अग्रवाल, श्री अभिषेक शर्मा, भारत यादव, सुमित शर्मा, मोहन अग्रवाल,श्री धनंजय नामदेव, श्री प्रेम पटेल, श्री गगन जयपुरिया, श्री सुरेश अग्रवाल, श्री हरिओम अग्रवाल, श्री भारत यादव, कन्हैया गोयल,ऋषि गोयल , मोहन कुमार,चमन गर्ग, रीना गेवाडीन, सहित मीडिया प्रतिनिधि एवं अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ. पूजा अग्रवाल ने कहा कि डायलिसिस यूनिट शुरू होने से जिले के हजारों मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अब मरीजों को उपचार हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें स्थानीय स्तर पर ही यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। यह न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है बल्कि जिले की बड़ी उपलब्धि भी है।
कार्यक्रम का संचालन आर जी थवाईत एवं विनोद राठौर द्वारा गरिमामय वातावरण में हुआ तथा अंत में सांसद प्रतिनिधि श्री संजय रामचंद्र ने सभी का आभार व्यक्त किया।



0 टिप्पणियाँ