शारदा मानस मंडली राजापारा एवं मोहल्लेवासी के सहयोग से कार्तिक रामायण का 22 से बहुत ही भक्तिमय के साथ शुभारंभ किया गया कार्तिक रामायण का कार्यक्रम लगभग 65 वर्षों से शारदा मानस मंडली द्वारा किया जा रहा है मानस शारदा मंडली के साथ-साथ महिला मंडली के द्वारा कीर्तन भजन रात्रि में किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता ने बताया की लगभग 65 -70 साल से राजापारा में कार्तिक रामायण का आयोजन होता रहा है हमारे बुजुर्गों ने जिसकी शुरुआत की है उस शुरुआत को आगे बढ़ने का काम हमारे द्वारा किया जा रहा है किसी वजह से इस कार्यक्रम को 15 दिन के लिए किया गया इस कार्यक्रम केअवसर पर मंडली के सदस्य सुंदर प्रधान, परस यादव, कृष्ण कुमार देवांगन अधिवक्ता, चौबे महाराज जूनियर, प्रेमलाल प्रधान पार्षद, महादेव, शंकर, गोरेलाल, होरीलाल, रघुनंदन, तेजराम, कार्तिक, नवीन प्रधान, प्रासू परिहार, एवं महिला मंडली के सदस्य उपस्थित थे



0 टिप्पणियाँ