25/09/2025 गुरुवार को नगर पालिका परिषद सक्ती अंतर्गत कार्यक्रम - "स्वच्छता ही सेवा " स्वच्छोत्सव अभियान एवं रजत जयंती अभियान के तहत " *एक दिन- एक घंटा- एक साथ "* कार्यक्रम में नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में सामूहिक श्रमदान किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय भाजपा जिला अध्यक्ष , मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सब इंजीनियर, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण,नगर पालिका के कर्मचारीगण और स्वच्छता कर्मचारी , स्वच्छता दीदियां उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ