बालिका सुरक्षा माह पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती द्वारा समापन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ।





सक्ती - जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड हेल्प लाईन (1098) महिला एवं बाल विकास विकास विभाग जिला - सक्ती छ0ग0 के सयुक्त टीम द्वारा कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुधाकर बोदले के नेतृत्व में दिनांक 14 अगस्त 2025 से 15 सितम्बर 2025 तक ‘‘बालिका सुरक्षा माह‘‘ विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया, इस दौरान अलग-अलग स्थानों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम बच्चों के संरक्षण, उनके अधिकार और संबंधित योजनाओं के संबंध में जागरूक किया गया, जिसमें दिनांक 15 सितम्बर 2025को पीएमश्री आत्मानंद हायर सेकेंडरी विद्यालय कसेरपारा सक्ती, वि.ख.-सक्ती, जिला-सक्ती में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ओ, ’’बालिका सुरक्षा माह’’ का अंतिम समापन दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुधाकर बोदले, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य श्रीमती पी.गबेल एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुश्री दिप्ती चटर्जी, परियोजना समन्वयक उमाशंकर कश्यप की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ, अतिथि के द्वारा बच्चों को बताया कि किशोर न्याय (बालकों का देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012, सायबर सुरक्षा, अच्छा स्पर्श, बुरा स्पर्श, बाल संरक्षण, बाल अधिकार, बाल श्रम, बाल विवाह, देखरेख एवं संरक्षण वाले बालक एवं विघि से संघर्ष बालक और चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 24 घंटे आपातकालीन फोन एवं आउटरीच सेवा है उन बच्चों के लिए देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है, कोई भी चिंतित व्यक्ति निःशुल्क 1098 में फोन करके बच्चो का मदद् कर सकते है। प्रतियोगिताओं में विभिन्न रंगोली, चित्रकला, मेहंदी इत्यादि का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में विजेता को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान में प्राप्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अंजना देवी चैहान (च्व्प्ब्) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई से चन्द्रशेखर निषाद (च्व्छप्ब्), चाईल्ड हेल्प लाईन से परामर्शदाता श्री अमितेश कुमार प्रजापति, केसवर्कर श्री केशव प्रसाद सिदार, शिक्षको एवं बच्चों की उपस्थिति रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689