AISECT हसौद ने शिशुपाल पर्वत का शैक्षणिक भ्रमण करवाया




हसौद। क्षेत्र के प्रतिष्ठित AISECT Computer Education Center हसौद ने विद्यार्थियों के लिए शिशुपाल पर्वत (सरायपाली, छत्तीसगढ़) का एक दिवसीय शैक्षणिक एवं प्राकृतिक भ्रमण करवाया। यह स्थल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, पहाड़ों और झरनों के लिए जाना जाता है।

भ्रमण का नेतृत्व संस्थान के प्रशिक्षक मनी राम चौहान और जय कुमार रात्रे ने किया। उनके साथ सहयोगी के रूप में राजू साहू और सभी विद्यार्थी शामिल हुए।

विद्यार्थियों ने पर्वत की हरी-भरी वादियों, झरनों और प्राकृतिक दृश्यों का अवलोकन किया और यहां के भौगोलिक तथा पर्यावरणीय महत्व को समझा। इस दौरान उन्हें प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता भी मिली।


संस्थान के प्रशिक्षक मनी राम चौहान ने कहा,

"ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों में टीमवर्क, जिज्ञासा और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देते हैं।"

विद्यार्थियों ने इस भ्रमण को अपने जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया और संस्थान का आभार व्यक्त किया।

AISECT Computer Education Center हसौद का उद्देश्य हमेशा से विद्यार्थियों के समग्र विकास पर केंद्रित रहा है। यहाँ न केवल उच्च स्तरीय कंप्यूटर शिक्षा दी जाती है, बल्कि व्यावहारिक अनुभव, आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी के लिए भी प्रेरित किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689