(सक्ति )
• कर्मचारियों ने सड़क और दुकानों में जाकर भीख मांगी तथा प्राप्त राशि को मुख्यमंत्री कोष में जमा करने का संकल्प लिया।
• साथ ही सड़क सफाई अभियान चलाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया।
कर्मचारियों द्वारा बताया गया की चुनाव से पूर्व मोदी की गारंटी नाम से वोट मांगे और उन्हें हमने वोट देकर जिताया भी परन्तु आज पर्यन्त तक मोदी की गारंटी गुम हो गईं है, इसलिए कर्मचारियों द्वारा जल्द ही मोदी की गारंटी को ढूढ़ने शहर में निकलेंगे।
हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी दस सूत्रीय जायज़ मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, यह आंदोलन जारी रहेगा।

0 टिप्पणियाँ