शक्ति नगर के कसेर पारा में चल रहे राम सप्ताह में आज अग्रवाल महिलाओं ने पहुंच कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पण्डित भोला शंकर तिवारी ने सभी को आशीर्वाद दिया। पूजा में रीना गेवाडीन, मीनल अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, मीना अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल और वैदेही कसेर सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष बच्चों ने भाग लिया।
*पूजा का महत्व*
राम सप्ताह के दौरान आयोजित इस पूजा में शामिल होने वाले भक्तों का मानना है कि इससे उन्हें भगवान राम की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। पूजा के दौरान भक्तों ने भगवान राम की भजन और स्तुति की, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
*समाज में एकता*
इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने एकत्रित होकर पूजा में भाग लिया, जिससे समाज में एकता और सौहार्द का वातावरण बना। पूजा के आयोजन से लोगों में धार्मिक भावनाएं और अधिक मजबूत हुईं।

0 टिप्पणियाँ