सक्ति -क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण पुल पर आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। मंगलवार को भी बड़े वाहनों के आमने-सामने आ जाने से पुल पर लंबे समय तक यातायात बाधित रहा। इससे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के साथ-साथ आम यात्री भी घंटों तक फंसे रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान उचित वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से आए दिन इस तरह की समस्या खड़ी हो रही है। जाम के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों और ऑफिस जाने वालों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।
लोगों ने प्रशासन और ठेकेदार से मांग की है कि पुल पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए वैकल्पिक मार्ग या ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था तुरंत की जाए, ताकि यात्रियों को इस समस्या से राहत मिल सके।

0 टिप्पणियाँ