पूरा कांग्रेस परिवार श्रद्धांजलि देने मालखरौदा नैन आजगले के निवास पहुंचे
मालखरौदा में 4 अगस्त को कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुश्री नैन अजगले की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इस अवसर पर परिजनों के अलावा सामाजिक तथा राजनीतिक हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
*नैन अजगले की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए कांग्रेस नेता*
प्रदेश कांग्रेस महासचिव नैन अजगले के निधन पर निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। महंत ने कहा कि नैन अजगले कांग्रेस पार्टी की कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता थीं और उनके निधन से पार्टी को एक बड़ा नुकसान हुआ है इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष दादू जायसवाल, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन ,जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ,मेनका जायसवाल, साधेश्वर गबेल, रमेश पैगवार महबूब खान, अयोध्या भारद्वाज, कुसुमलता मोहनमनी जटवार अशोक यादव ,लाला सोनी, विशाल भरद्वाज ,काफी संख्या में कांग्रेस के सदस्य श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित थे


0 टिप्पणियाँ