आयुर्वेद अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ गदाधर पंडा का हुआ स्वागत ...

 


सक्ती, छत्तीसगढ़ आयुष विभाग के चिकित्सको की आयुर्वेद अधिकारी संघ के जिला इकाई जांजगीर चांपा द्वारा 30 अगस्त को संघ के नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष डॉ गदाधर पंडा, एवं संरक्षक डॉ परस शर्मा का सम्मान समारोह एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन होटल ड्रीम पॉइंट मे किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आयुर्वेद जगत के आराध्य भगवान धन्वंतरि की पूजन एवं वंदना से हुआ, जिसमें आयुर्वेद परंपरा की गरिमा को भावपूर्ण रूप से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गदाधर पंडा (प्रांताध्यक्ष), डॉ. परस शर्मा (संरक्षक) विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. कोमल सिंह (उप प्रांताध्यक्ष), डॉ. प्रशांत रावत और डॉ रजनीश जायसवाल (महामंत्री), डॉ एल आर भगत (कार्यकारिणी सदस्य), डॉ. प्रकाश सिंह (जिला आयुष अधिकारी, जांजगीर), डॉ. निशांत कौशिक (प्रधान संपादक आयुर्वेद संदेश) एवं डॉ मनीष खरे (सयुक्त संपादक आयुर्वेद संदेश) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पंडा ने जिले के चिकित्सकों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं, सुझावों एवं अपेक्षाओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान हेतु ठोस पहल का आश्वासन दिया। उन्होंने संगठन की भूमिका, उपलब्धियों और भविष्य की दिशा पर प्रकाश डालते हुए सभी चिकित्सकों से संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया। संरक्षक डॉ परस शर्मा ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में चिकित्सकों को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने और विभागीय गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु मीडिया के प्रभावी उपयोग पर बल दिया।

कार्यक्रम में जिला इकाई अध्यक्ष डॉ गुलशन डनसेना ने अतिथियों का स्वागत भाषण में संगठन की एकजुटता और सेवा भावना को रेखांकित किया। और चिकित्सकों की मांगों का ज्ञापन प्रांताध्यक्ष को सौंपा गया, जिसमे प्रमुख मांग नियमित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को चार स्तरीय वेतनमान प्रदान करने, पद नाम वरिष्ठता के आधार पर परिवर्तन करने, संविदा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों का नियमितीकरण, उनके लिए स्थानांतरण नीति बनाने और उनका मासिक वेतन सामान्य क्षेत्र में 80,000 एवं अनुसूचित क्षेत्र में 90,000 रुपए किए जाने के साथ विभिन्न मुद्दों पर मांग रखी । 

इस अवसर पर देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया गया।

मंच का संचालन डॉ मधु शर्मा एवं जिला अध्यक्ष ने किया सांस्कृतिक प्रस्तुति डॉ उत्तम गवेल, डॉ श्रुति थवाईत, डॉ अभिषेक जाटवर, डॉ सुनंदा गोस्वामी, डॉ रितु अग्रवाल, डॉ युगाधि श्री जायसवाल एवं डॉ संजय खरे ने देते हुए मधुर गीतों से वातावरण को भावविभोर किया, वहीं डॉ श्रेया दीक्षित एवं डॉ सतीश समदर्शी ने अपनी स्वरचित कविताओं से कार्यक्रम को साहित्यिक ऊँचाई प्रदान की।आयोजन को सफल बनाने में संघ के जिला शाखा अध्यक्ष डॉ गुलशन डनसेना, संरक्षक डॉ अनिल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉ छत्रपति पटेल, सचिव डॉ मधु शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ सतीश तिवारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ जवाहर लाल बंजारे, डॉ श्रुति थवाईत, डॉ अनिल पटेल, डॉ युगाधि श्री जायसवाल, डॉ सुनंदा गोस्वामी प्रांतीय प्रतिनिधि डॉ प्रकाश सिंह ( जिला आयुष अधिकारी), डॉ मनीष खरे, डॉ संजय खरे, डॉ शैलेश कुमार थवाईत एवं जिले के सभी चिकित्सकों को उल्लेखनीय योगदान रहा।कार्यक्रम के समापन पर डॉ अनिल पटेल ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689