*शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सकरेली कलां में शान से लहराया तिरंगा, मुख्य अतिथि रोशन लाल पटेल ने किया ध्वजारोहण*



          *सक्ती* 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरेलीकला में ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से उल्लासमय वातावरण में मनाया गया।

  शाला विकास समिति के अध्यक्ष रोशन लाल पटेल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण पश्चात स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति व विकसित भारत पर आधारित गीत संगीत प्रस्तुत किया गया। छत्तीसगढ़ राज गीत *अरपा पैरी के धार* ने सबका मन मोह लिया।

 भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी की सुंदर वेशभूषा से सुसज्जित छात्राओं की झांकी के साथ प्रभातफेरी स्कूल से चलकर मुख्य पथ होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया गया। गांव के नागरिकों ने फेरी में शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई।

  मुख्य अतिथि रोशन लाल पटेल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में जिन जिन सेनानियों ने बलिदान दिया है,उसका स्मरण करते हैं तथा देश की मुल्यों व आजादी को सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हैं। स्कूली बच्चों ने भी राष्ट्र प्रेम व देश सेवा का संकल्प लिये।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में जगन्नाथ सिदार सरपंच, तोरेन्द्र पटेल उपसरपंच ग्राम पंचायत सकरेली कलां, पवन साहू, नेहरू पटेल, भगत सिदार, डमरूधर साहू, रामानुज साहू, मनीराम पटेल, संतोष यादव, श्रीमती ऊषा साहू, एवं गांव के नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689