*सैनिक भाइयों की कलाईयों में बंधेंगी गाइड बहनों की राखीयाँ ,सेना के जवानों के सम्मान में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की अनोखी पहल।*

 


 *जिला संघ सक्ती की गाइड्स व रेंजर बहनों ने अपने हाथों से* *बनाकर भेजीं 1840 राखीयाँ।* 


सक्ती। --भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल डा. रामेन डेका के मुख्य संरक्षण व यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय के संरक्षण, तथा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता , व राज्य मुख्य आयुक्त डा .सोमनाथ यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सरहद पर तैनात हम सभी भारतीयों के राष्ट्र गौरव वीर सैनिक भाइयों के सम्मान में *एक राखी सैनिक भाई* *के नाम* अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक जिला संघ को 30 जुलाई 2025 तक 1000 राखीयाँ बनाने का लक्ष्य दिया गया है। 

 सक्ती के कलेक्टर एवं जिला मुख्य संरक्षक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अमृत विकास तोपनो के संरक्षण, जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन जिला आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती डा.कुमुदिनी बाघ द्विवेदी के दिशा निर्देशन में सक्ती जिले भर के विभिन्न स्काउट्स एवं गाइड्स दलों ने मिलकर इस अभियान के लिए 1840 राखीयाँ निर्धारित समय सीमा के भीतर ही बनाकर राज्य मुख्यालय को जिला संघ के माध्यम से अपने सैनिक भाइयों के लिए भेज दीं हैं।

साथ ही भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती ने देश की सुरक्षा में तैनात सैनिक भाइयों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें प्रेषित किया है। 

सक्ती से जिला मीडिया प्रभारी एवं यूनिट लीडर कार्तिक राम यादव की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689