अपराध नियंत्रण हेतु सक्ती पुलिस की सक्रिय पहल — निगरानी बदमाशों की धरपकड़ एवं फिंगरप्रिंट सत्यापन



सक्ति जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सक्ती पुलिस द्वारा प्रो-एक्टिव पुलिसिंग के तहत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त थानों एवं चौकियों में चिन्हित निगरानी बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों तथा ऐसे आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है, जो पूर्व में चोरी अथवा अन्य संपत्ति से संबंधित आपराधिक मामलों में संलिप्त पाए गए हैं।


इस अभियान के तहत निम्न थानों में कार्यवाही की जा रही है:

सक्ति, बारद्वार, जैजैपुर, हसौद, मालखरौदा, डबरा, चंद्रपुर, अड़भार

एवं फगुरम, जैजैपुर एवं बारद्वार की चौकियों में भी यह कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।


प्रत्येक थाना प्रभारी के निर्देशन में इन व्यक्तियों को थानों में तलब कर उनकी पहचान, गतिविधियों की समीक्षा, तथा फिंगरप्रिंटिंग एवं दस्तावेज सत्यापन किया जा रहा है। यह संपूर्ण कार्यवाही अपराधों की रोकथाम एवं पुनरावृत्ति को रोकने की दृष्टि से की जा रही है।


सक्ति पुलिस की यह पहल अपराधों पर समय रहते नियंत्रण एवं जन-सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। आम नागरिकों से भी अपेक्षा की जाती है कि वे पुलिस को सहयोग प्रदान करें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल संबंधित थाना, कंट्रोल  +91 94791 89615 अथवा डायल 112 पर दें।

आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। 


सक्ति पुलिस — आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689