"अनोखे तरीको से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव" शासन के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी, एव विकास खंड शिक्षाधिकारी के निर्देशन पर आश्रम मासानिया खुर्द मे मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव आश्रम मे फिर नवाचार, छात्र जयश ग्राम




 बाम्हन पाली,खरसिया जिला रायगढ़ ने  जादुई पिटारा का बटन दबा कर किया शाला प्रवेश आश्रम मसनिया खुर्द मे,सक्ती,विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती निलिमा बडगे, ग्राम सरपंच श्री जयंत जांगड़े, श्री शांति यादव प्रधान पाठक की उपस्थिति मे शैल कुमार पांडेय प्रधान पाठक द्वारा लिखित जादुई पिटारा मैनुवल  का किया गया विमोचन।

पूरे आश्रम की गतिविधि बाल कैबिनेट, शयन कक्ष,पुस्तकालय,खिलौना घर, किचन गार्डन  लर्निग आउट कम आधारित प्रिंट रिच दीवाल, क्लास रूम, मध्यान्ह भोजन कक्ष, का अवलोकन करके विकास खंड शिक्षा अधिकारी ग्राम सरपंच के द्वारा माँ सरस्वती की पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत की, प्रधान पाठक ने आश्रम मे चल रही गतिविधि को अवगत कराते हुए आश्रम की पांच वर्ष की उपलब्धि एव गतिविधियो को बताया फिर बच्चो को तिलक लगाकर नवप्रवेशी छात्र द्वारा नई शिक्षा नीति के समग्र शिक्षा के तहत नवीन जादुई पिटारा जो अनोखा बनाया गया है बच्चो के द्वारा बटन दबाकर शुभारम्भ करवाया गया, विभाग द्वारा प्राप्त नवीन ड्रेस, बुक वितरण किया गया। बी ई ओ ग्राम सरपंच द्वारा बच्चो को संस्कारवान   श्रेष्ठ  विद्यार्थी बनने की शुभ आशीर्वाद दिये। 

"नवप्रवेशी छात्रों द्वारा माँ के नाम वृक्षा रोपण"

राहुल राठिया, दीपांशु, निखिल, वीर, जयश   सभी ने आश्रम के नियमानुसार एक पेड़ माँ के नाम के साथ एक पेड़ अपने नाम से भी लगाया पेड़।

ज्ञात हो की प्रधान पाठक शैलकुमार पांडेय 2008 से अपने आश्रम मे सभी नव प्रवेशी छात्रों से एक पेड़ लगवाते है। जिससे इनका यह आश्रम ग्रीन क्लीन बना रहता है। आश्रम मसानियाखुर्द मे 2021 से जब इन्होंने पद भार लिया तो परिसर मे एक पेड़ था आज बगीचा बन कर बच्चो, पालकों अधिकारियो को मोहित कर रहा है। जिसके कारण प्रति वर्ष यहाँ भ्रमण के लिए अन्य विद्यालय के छात्र छात्राएं आश्रममएआआते है । आँनदमयी परिवेश एवम शिक्षक  की गतिविधि से प्रभावित होकर5 जिलों से बच्चे यहाँ पढ़ रहे है। नवीन छात्रों मे खरसिया, घरघोडा के 6 छात्र प्रवेश ले रहे है।

        कार्य क्रम को सफल बनाने मे रोहन खाड़िया, जयंत, तरुण, रुमेश्, रूपेश, पूरब, रौनकराकेश, राजेंदर, जगदीश, निखिल, प्रताप,विवेक, वीर ,लक्ष्मी नारायण,यस,नमन, आश्रम कर्मचारी रामलाल , भगवती ,पालको का विशेष सहयोग रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689