सोसायटी में डीएपी खाद की किल्लत से। चक्का जाम करने कि चेतावनी अन्न दाताओं द्वारा।

 


नगरदा -- जर्वे सोसायटी में डीएपी खाद की कमी के कारण किसानों को परेशानी हो रही है धान की फसल के लिए डीएपी खाद की अनुपलब्धता से किसानों में नाराजगी बढ़ रही है। स्थानीय उर्वरक दुकानों में खाद नहीं मिलने से किसान खुले बाजार में दोगुनी दम पर खरीदने को मजबूर है।

सरकारी और निजी केंद्रों पर खाद की आपूर्ति न होने से स्थिति बहुत गंभीर हो गई है । लेकिन खाद की कमी से खेती पर संकट मंडरा रहा रहा है किसानों ने खाद की आपूर्ती नहीं होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी और दी है । इधर जर्वे सोसायटी के कर्मचारीयों का कहना है कि डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्द नहीं हैं फिर भी किसानों को वितरण कर रहे है ऐसे स्थिति में किसानों में धक्का मुक्की के साथ लड़ाई झगड़े और 4 अन्न दाता भाईयों को चक्कर आने के कारण सोसायटी परिसर पर गिर गए थे। तो समिति द्वारा प्राथमिक उपचार करवाया गया। और स्थानीय लोगों में बहुत ही आक्रोश है। बताया कि जर्वे सोसायटी में लगभग 4000 डीएपी खाद लगता है और 1000 हजार डीएपी खाद आया है जिन्हें वितरण कर रहे है लेकिन यहां लगभग 1100 सौ से ज्यादा अन्न दाता इकट्ठा हो गए है जिससे मेन रोड पर जाम की स्थिति बन गई है।

स्थिति इतनी विकट हो गई है कि कई किसान रात में ही लाइन लगाने के लिए कपड़े या बेग रख रहे हैं। और सुबह से लाइन में लग जाते हैं। घंटों इंतजार के बाद किसानों को खाद उपलब्द नहीं हो पा रही है। मांग के मुकाबले उर्वरकों की कम उपलब्धता के चलते यह स्थिति पैदा हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689