छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन सक्ती जिले ने कलेक्टर को सौपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन, मामला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्रकारों को लेकर जारी किए गए आदेश का, शक्ति जिला इकाई की बैठक हुई संपन्न, अहमदाबाद के विमान हादसे एवं उत्तराखंड के हेलीकॉप्टर हादसे के मृतकों को यूनियन परिवार ने दी श्रद्धांजलि,


 


सक्ती-छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई शक्ति की बैठक 19 जून को होटल गिरिराज रेन बसेरा स्टेशन रोड शक्ति में आयोजित की गई, जिसमें विगत दिनों अहमदाबाद में हुए विमान हादसे तथा उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति यूनियन परिवार ने 2 मिनट का मौन धारण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही ईश्वर से सभी मृत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं उन्हें स्वर्ग लोक में अपने श्री चरणों में स्थान देने की भी ईश्वर से प्रार्थना की गई, इस दौरान यूनियन परिवार द्वारा विगत दिनों संपन्न कार्यक्रमो एवं आगामी कार्यक्रमों पर भी तथा संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गई तो वहीं यूनियन का सदस्यता विस्तार करने का भी निर्णय लिया गया, तथा यूनियन की बैठक में आगामी दिनों में किसी भी राजनैतिक या की अन्य संगठनों द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता के लिए ₹2000/-रुपये का सहयोग शुल्क लिए जाने का निर्णय

लिया गया, बैठक में जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के निर्देशानुसार शक्ति जिले में सभी ब्लॉक इकाइयों का पुनर्गठन कर यूनियन की सदस्यता का विस्तार करना है, इस हेतु हमें मजबूती के साथ काम करना है बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, संरक्षक अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार, जिला महासचिव मोहन अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष शम्सतबरेज पप्पू खान, जिला पदाधिकारी मोहनलाल देवांगन, कमल अग्रवाल (खुशबू गारमेंट्स), कालू रघुनाथ अग्रवाल सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे

सक्ती - छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की जिला इकाई शक्ति द्वारा 13 जून 2025 को छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के प्रवेश को लेकर जारी किए गए आदेश के विरोध में यूनियन की शक्ति जिला इकाई ने शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास तोपनों को एक ज्ञापन सौपा, इस ज्ञापन में उपरोक्त आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई है, तथा कलेक्टर साहब ने भी उपरोक्त ज्ञापन को सम्मानजनक महामहिम राज्यपाल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, वहीं यूनियन परिवार के सदस्यों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग का उपरोक्त आदेश गलत है, एवं यूनियन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के निर्देशानुसार प्रत्येक जिलों में इस आदेश के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर इसकी प्रतिया भी जलाई गई है


 वेलफेयर यूनियन ने की शक्ति थाने के नव पदस्थ थाना प्रभारी से मुलाकात


शक्ति- छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई शक्ति द्वारा पुलिस थाना शक्ति के नव पदस्थ थाना प्रभारी अनवर अली से 19 जून को मुलाकात की गई, इस दौरान यूनियन परिवार द्वारा उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया साथ ही इस अवसर पर नव पदस्थ थाना प्रभारी ने भी बड़े ही आत्मीयता पूर्ण ढंग से यूनियन परिवार के सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त कर उनका स्वागत किया, साथ ही कहा कि पत्रकार सदैव पूरी समर्पित भावना से कार्य करता है, एवं शक्ति थाना क्षेत्र में भी आप हम सभी संयुक्त रूप से मिलकर यहां शांति कायम करने एवं आम जनों को पुलिस के प्रति सदैव विश्वास की भावना बनी रहे इस दिशा में काम करेंगे एवं इस दौरान नए थाना प्रभारी अनवर अली ने कहा की शक्ति जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा जी एवं पुलिस उच्च अधिकारियों के दिशा- निर्देश पर वे शक्ति थाना क्षेत्र में पुलिस के कार्यों को एवं पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करेंगे तथा वर्तमान में नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका है तथा स्कूली बच्चों को आने-जाने एवं आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इस दिशा में भी हम सभी को संयुक्त प्रयास करना है, तथा नव पदस्थ थाना प्रभारी ने शक्ति शहर के प्रमुख मार्गों में आवागमन व्यवस्था को लेकर भी व्यापारी बंधुओ एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने छोटे-बड़े वाहनों को सड़कों पर एक किनारे रखे तथा किसी भी प्रकार का यातायात बाधित न हो इस दिशा में हम सभी को कम करना होगा तथा शक्ति थाना क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे पुलिस अविलंब कार्रवाई कर सके एवं शक्ति शहर को बेहतर बनाना तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अनवरत पेट्रोलिंग के माध्यम से अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करेगी ऐसा मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं इस दौरान भी यूनियन परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689