योग भारत की प्राचीन परंपरा करे योग रहे निरोग- श्रीमती कमलेश जांगड़े

 



 सक्ती - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के विषय पर जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेस मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से देश के सभी तक योग दिवस की जानकारी पहुंचे योग का हमारे जीवन में जो महत्व है ज्यादा से ज्यादा लोग योग के महत्व को जाने और नियमित योग अभ्यास करे यही इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य है 

श्रीमती कमलेश जांगड़े जी ने अपने संबोधन में कहा जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अब हर वर्ष विश्व भर में मनाया जाता है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को योग दिवस की मान्यता दी और इस दिन दुनिया के सभी देशों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। भारत के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है। यह 2015 से हर साल 21 जून को मनाया जाता है। क्योंकि उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन इस दिन होता है और आध्यात्मिक सिद्धियों के लिए यह उपयुक्त समय होने के कारण इस दिन का चयन मोदीजी ने किया। सन 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला था।

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी ने कहा हर वर्ष अलग-अलग थीम पर यह दिवस मनाया जाता है. *सन 2025 की थीम: ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’* (Yoga for One Earth, One Health) है। राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर योग सत्र, शिविर, और कार्यशालाओं का आयोजन होगा पूर्व की तरह ही स्कूलों, कॉलेजों, और कार्यस्थलों में योग कार्यक्रम, जिसमें सामूहिक योगाभ्यास और जागरूकता सत्र होंगे।

 प्रेस के माध्यम से हम जनता से निवेदन करते हैं कि सभी इस आयोजन से जुड़ें। योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। जहां कल शासन द्वारा भी यह दिवस मनाया जाएगा, वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी अनेक आयोजन प्रस्तावित हैं। हर जिले में योग दिवस मनाया जाएगा मोदी जी का दृष्टिकोण है कि योग से वैश्विक शांति आती है 

उन्होंने कहा योग में ऐसी शक्ति होती है कि"योग से सहयोग की भावना जन्म लेती है। यह दुनिया को जोड़ता है, तोड़ता नहीं।

“One Earth, One Health” जैसे वैश्विक संदेशों में योग एक मूल आधार है योग के विशेष आयोजन और रिकॉर्ड्स 2015 में राजपथ, दिल्ली पर पहला ऐतिहासिक आयोजन — 35,000 से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ योग किया।

 2023 में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क में पीएम मोदी के नेतृत्व में आयोजित योग दिवस ने नई मिसाल कायम की — 121 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।सांसद जांजगीर चांपा लोकसभा श्रीमती कमलेश जांगड़े जी ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से योग को गांव-गांव, स्कूलों, ऑफिसों, जेलों, सेना और यहां तक कि दूरदराज के आदिवासी इलाकों में भी पहुँचाया गया। 'फिट इंडिया मूवमेंट', 'स्वस्थ भारत मिशन', और 'आयुष मंत्रालय' की योजनाएं, सभी में योग एक केंद्रीय स्तंभ बनकर उभरा है।

 सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की पहल पर योग को WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के माध्यम से Global Centre for Traditional Medicine के रूप में मान्यता मिली "M-Yoga" ऐप की शुरुआत की गई है जो विश्व की विभिन्न भाषाओं में योगाभ्यास सिखाता है।

प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तिगत योगदान मोदी जी स्वयं प्रतिदिन योग करते हैं और समय-समय पर देशवासियों से भी इसका आह्वान करते हैं।उन्होंने योग को "सॉफ्ट पावर" के रूप में उपयोग करते हुए विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया उनके प्रयासों से भारत ने दुनिया को यह संदेश दिया कि आध्यात्मिक विरासत, आधुनिक स्वास्थ्य की चाबी बन सकती है। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी ने कहा 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने पहले भाषण में कहा था:

"योग भारत की प्राचीन परंपरा है। यह मन और शरीर, विचार और क्रिया, संयम और पूर्ति के बीच सामंजस्य है। यह स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक संपूर्ण दृष्टिकोण है।"उसी वर्ष, रिकॉर्ड समय में केवल 75 दिनों के भीतर, 177 देशों के समर्थन से संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' घोषित किया अंत में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी ने सभी से मीडिया के माध्यम से योग करने कि अपील की है इस प्रेस वार्ता में भाजपा सक्ती जिला मंत्री नेतराम चंद्रा जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव, सहप्रभारी नारायण राठौर ,भाजयुमो जिला अध्यक्ष लोकेश साहू युवा मोर्चा से रामावतार साहू,सूरज देवांगन सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689