जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम 2025 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरदा





जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव जिला शक्ति का आयोजन आज दिनांक 26 जून 2025 को शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरदा के प्रांगण में माननीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथित्य में संपन्न हुआ,, 

कार्यक्रम मे अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप मे माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चंद्रा,पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू, माननीय जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा तथा अन्य आगंतुक जन प्रतिनिधि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती गुलेश्वरी संजय कंवर 

सरपंच ग्राम पंचायत नगरदा श्री बी एल यादव 

उप सरपंच नगरदा श्रीमती लता कंवर,तथा विनोद जायसवाल अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति उपस्थित रहे..

 मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,,तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगरदा के विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, तदुपरांत अतिथियों का पुष्प गुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया,

 तत्पश्चात जिले के जिला शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार के द्वारा विभागीय प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया 


 कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा पहली, छठवीं,नौवीं के -छात्राओं को निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया

 नव प्रवेशी कक्षा पहली के बच्चों को मुंह मीठा कराकर, तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया गया, और उन्हें निशुल्क पाठ्य पुस्तक और स्कूल प्गणवेश का भी वितरण किया गया, ताकि वे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें,,

 आज के इस प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों का भी सम्मान किया गया जिसमें कक्षा पांचवी आठवीं,,10वीं और 12वीं के शासकीय विद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों का भी इस मंच के माध्यम से मोमेंटो तथा शील्ड प्रदान करके सम्मान किया गया,,


 कक्षा पांचवी की बोर्ड परीक्षा में शक्ति जिला की शिखा कर्ष

 पिता पदम लोचन कर्ष 

शासकीय प्राथमिक शाला माझी डेरा डभरा ने 99% प्राप्त अंक करके पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया,,


 वही कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में अदिति अग्रवाल, पिता श्री संदीप कुमार अग्रवाल 98.66 प्रतिशत प्राप्त करके पूरे जिले में शासकीय विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया,,

 अदिति पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय अंग्रेजी माध्यम शक्ति की छात्रा है.


 हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 कक्षा दसवीं में आर्यन साडे पिता श्री बद्रीनाथ सांडे ने सेजेस मालखरौदा ने 96.8 3% प्राप्त करके जिले का नाम गौरवान्वित किया,,


 तो वहीं दूसरी ओर हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में सीमा साहू पिता श्री नरेश कुमार साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुरकोट डभरा ने 95.60% प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया,,


 प्रतिभावान छात्रों के सम्मान के साथ-साथ आज के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के द्वारा cwsn सहायक उपकरण किट तथा सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा नवी की नवप्रवेशी छात्राओं को साइकिल वितरण भी किया गया,साथ ही साथ ही इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया,, 


 मुख्य अतिथि, अन्य आँगनतुक विशिष्ट अतिथि तथा जनप्रतिनिधियों पालकों के द्वारा के द्वारा शाला प्रांगण में आज वृहद वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम पर फलदार, छायादार वृक्षों का रोपण किया गया, 


 मुख्य अतिथि के द्वारा समस्त विद्यार्थियों पालक गणों, 

जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट अतिथियों को उल्लास शपथ के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को शिक्षा से निरंतर जुड़े रहने और लोगों को साक्षर बनाने के लिए प्रेरित करने का शपथ दिलाया गया..


 कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि को व समस्त आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में गमले में रोपित पौधा भेंट किया गया,,,


 कार्यक्रम अंत में आभार प्रदर्शन विकासखंड शिक्षा अधिकारी शक्ति श्रीमती नीलिमा बडगे के द्वारा किया गया,, कार्यक्रम का संचालन देवाशीष बनर्जी व्याख्याता सेजेस हिंदी 

माध्यम विद्यालय कसेर पारा शक्ति,,तथा कमलादपी गबेल व्याख्याता हाई स्कूल परसदा के द्वारा किया गया,, 

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी, SDM शक्ति,जिला क्रीड़ा अधिकारी,, जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त विकासखंड के शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक,शैक्षिक समन्वयक,,नगरदा हायर सेकंडरी विद्यालय के प्राचार्य,,शिक्षक गण, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों,, सरपंच नगरदा का योगदान रहा,,,


कार्यक्रम के पश्चात समस्त छात्र-छात्राओं, आगंतुक अतिथियों,,जनप्रतिनिधियों के लिए न्योता भोजन का आयोजन सरपंच ग्राम पंचायत नगरदा बी ऐल यादव के द्वारा किया गया..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689