दिनांक 21/05/2025 को उप जेल शक्ति का भ्रमण व विधिक जागरूकता शिविर में सुश्री शुभदा गोयल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शक्ति द्वारा समस्त बंदियो से उनकी उम्र के संबंध में जानकारी लिया गया साथ ही उनके प्रकरण के संबंध में आने वाली समस्याओं, निशुल्क अधिवक्ता नियुक्ति, जमानत आवेदन प्रस्तुत करने व अन्य कानूनी जानकारी दिया गया। श्री मनोज कुमार कुशवाहा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चंपा द्वारा उपस्थित बंदियो से उनकी उम्र के संबंध में जानकारी, विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, निशुल्क अधिवक्ता नियुक्ति, जमानत पेश करने में होने वाली समस्या व अन्य कानूनी जानकारी दिया गया । जेल में बंदियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा व बंदियों को दी जाने वाली भोजन का निरीक्षण व जानकारी लिया गया। विधिक जागरूकता शिविर में लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, जयराम गढ़ेवाल, मनीष कुमार साहू पैरालीगल वॉलिंटियर उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ