नवीन आपराधिक कानून, आधारभूत पुलिसिंग एवं अनुशासन पर बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला की सक्ती जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

 





नवीन आपराधिक कानूनों में शामिल किए गए तकनीकी व प्रक्रियागत नवाचारों को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने हेतु इनका समन्वय पुलिसिंग की बुनियादी कार्यशैली से कैसे किया जाए — इसी उद्देश्य को लेकर दिनांक 16 मई 2025 को सक्ती जिला पुलिस अधिकारियों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का प्रमुख फोकस था: न्यायोन्मुख, तकनीक-सहायक और संवेदनशील पुलिसिंग की ओर जिले की कार्यप्रणाली को आगे बढ़ाना।


इस उद्देश्य के अंतर्गत, बिलासपुर रेंज के *पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.)* द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सक्ती में जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई जिसका उद्देश्य रहा की - 


*“वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए कैसे बेसिक पुलिसिंग की जमीनी सक्रियता को ई-पुलिसिंग की डिजिटल दक्षताओं से जोड़ा जाए, जिससे न्यायसंगत, पारदर्शी और त्वरित पुलिस सेवा सुनिश्चित हो सके।”* 


बैठक में नवीन आपराधिक कानूनों, आधारभूत पुलिसिंग, अनुशासन, तथा अपराध नियंत्रण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।


पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नए आपराधिक कानून भारत की न्याय प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव लेकर आए हैं। इन कानूनों में पीड़ितों के अधिकारों की सुरक्षा, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों के लिए कठोर दंड का प्रावधान, एवं पुलिस प्रक्रिया में तकनीकी नवाचार जैसे कि तलाशी व जब्ती की वीडियोग्राफी तथा केस की डिजिटल ट्रैकिंग शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन प्रावधानों का कड़ाई से पालन समस्त पुलिस अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है।


बैठक में डॉ. शुक्ला ने निर्देश दिए कि:

 • सभी थाने/चौकियां शिकायतों का संवेदनशीलता से निवारण करें।

 • पुलिसकर्मियों को नैतिकता और अनुशासन बनाए रखते हुए भय या लोभ से मुक्त रहकर कार्य करना चाहिए।

 • क्राइम डिटेक्शन हेतु उपलब्ध तकनीकी एप्लीकेशनों का अधिकतम उपयोग किया जाए।

 • सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाए।

 • मिशन सिक्योर सिटी के अंतर्गत अधिकाधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की जाए।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर, रक्षित निरीक्षक, एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। यह मैराथन बैठक समग्र रूप से विभागीय कार्यशैली में गति, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689