*अगर राजीव गांधी न होते तो न दूरसंचार क्रांति होती --गिरधर जायसवाल

 


सकती --राजीव गांधी नहीं होते तो, न हमारे पास लैपटॉप और मोबाइल होता दूर संचार क्रांति से दूर हो जाते उक्त विचार भारत रत्न राजीव गांधी के पुण्य तिथि पर स्व बिसाहू दास महन्त उद्यान सकती में कॉग्रेस सेवादल सकती द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में जिला कॉग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कही नगर कॉग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर चौबे ने कहा कि.1991 में आज के ही दिन शहीदहुए थे कभी आपने महसूस किया है कि मोबाइल और कंप्यूटर की वजह से आपके रोजमर्रा के काम कितने आसान हो गए है। आपके तमाम काम घर बैठे-बैठे आसानी से हो जा रहे हैं। न कहीं जाना पड़ता है, न ही समय और पैसा खर्च करना पड़ता है।


सेवादल के अध्यक्ष प्यारे लाल पटेल ने कहा कि आप जब चाहे कुछ सेंकेड के भीतर ही विदेश में रह रहे रिश्तेदार से आप नजरें मिलाकर बातें कर सकते हैं। आज यह सब कुछ इसलिए संभव हुआ क्योंकि करीब 40 साल पहले एक नेता ने इसके लिए अपने हाई प्रोफाईल पायलट के करियर को छोड़ राजनीति ज्वाइन की और देशद्रोहियों की साजिश के बाद आज ही के दिन यानी 21 मई 1991 को शहीद हो गए।जरा सोच कर देखिए, आप के हाथ में मोबाइल न हो,कंप्यूटर न हो तो क्या होगमतलब जिंदगी कठिन हो जाएगी। आप जानते हैं कि कम्प्यूटर और मोबाइल लाकर देश में नए युग का आगाज करने वाला हीरो कौन . उस हीरो का नाम है राजीव गांधी।  

90 का दशक था, दुनिया के दो-चार देशों में टेलीफोन और बड़े आकार वाली मोबाइल की शुरूआत हो रही थी। ऐसे में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को महसूस हुआ कि आने वाला युग टेलीफोन और मोबाइल का है। इसलिए भारत को अभी से इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए।

इसके बाद राजीव गांधी की पहल पर अगस्त 1984 में पहले दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना के लिए सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) की स्थापना हुई। इसके बाद दूरसंचार नेटवर्क का विस्तार करने के लिए अप्रैल 1986 में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की स्थापना हुई।

दूरसंचार क्रांति की दुनिया में राजीव गांधी की ये पहल मील का पत्थर साबित हुई। कुछ ही सालों में भारत के शहरों से लेकर गांवों तक दूरसंचार का जाल बिछना शुरू हुआ। जगह-जगह पीसीओ खुलने लगे। जिससे गांव की जनता भी संचार के मामले में देश-दुनिया से जुड़ सकी प्रदेश सचिव सरवन सिदार ने कहा किइसके अलावा राजीव जी ने ही वोट देने का अधिकार 21 वर्ष से घटकर 18 वर्ष किया था। ताकि देश की राजनीति में युवाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़े। उन्होंने स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण का भी प्रावधान किया। राजीव गांधी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीक क्षेत्र में देश के लिए एक से बढ़कर एक काम किए थे, मगर उनके असमय चले जाने से कई सपने भी अधूरे भी रह गए.... 

क्या कमाल के इंसान थे राजीव गांधी......अब राजीव गांधी जैसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है, जो देश को ऐतिहासिक तरक्की के रास्ते पर ले जाए।*आज उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश कृतज्ञता से उनको नमन कर रहा है,श्रधांजलि के अवसर पर नगर कॉग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर चौबे प्रदेश कॉग्रेस सचिव सरवन सिदार जागेश्वर सिंह राज धनेश्वर जायसवाल विजया जायसवाल रथ राम पटेल प्यारे लाल पटेल गिरधर जायसवाल विशाल जांगड़े सचिव पटेल सहित कॉग्रेस जनो की उपस्थिति रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689