*सुशासन तिहार के तहत सक्ती के ग्राम जाजंग में समाधान शिविर संपन्न ,कलेक्टर ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों के निराकरण की ली जानकारी*






*समाधान शिविर में हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से किया गया लाभान्वित*


 सक्ती, 21 मई 2025/ जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत जाजंग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुशासन तिहार 2025 समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर के में जाजंग सक्ती जनपद पंचायत के ग्राम असौदा, नावापाराखुर्द, डोडकी, नन्दौरकला, नन्दौरखुर्द, जांजग, अचानकपुर, जामपाली, बोरदा, सकरेलीकला, तेन्दुटोहा, जुडगा, पतेरापलीखुर्द से कुल 2738 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे सभी आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा कि सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसमें सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना से मिल रहे है और जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित थे उन सभी का सर्वे कराकर पात्र हितग्राहियों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। उक्त शिविर में उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा प्राप्त आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया, विभिन्न विभाग द्वारा शासन के संचालित योजनाओ को आमजन के समक्ष शिविर के माध्यम से जानकारी दी गई हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राइसाइकल का वितरण, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड का वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा शिविर में उपस्थित लोगो का जांच उपरांत दवाई वितरण किया गया जिसके तहत विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई। समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया था स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार दवाई भी उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया।

        जाजंग में आयोजित शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल,जिला पंचायत सदस्य श्री आयुष शर्मा , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सक्ती श्री बंशीधर खांडे, जनपद सदस्य प्रतिभा मेहरा, जनपद पंचायत सदस्य शांति लहरें, सत्य प्रकाश महंत, टंकेश्वर पटेल, टिकेश्वर पटेल ,अशोक कुमार यादव, रामेश्वरी गबेल,एसडीएम श्री अरुण कुमार सोम, तहसीलदार श्री विद्या भूषण साव सहित जाजंग कलस्टर के सरपंच/सचिव विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्व. सहायता समूहो के सक्रिय महिला सदस्य, ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689