*बृजमोहन अग्रवाल के आतिथ्य में ,,डॉ सोमनाथ यादव की अध्यक्षता मे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न, बैठक में सक्ति जिला संघ की ओर से स्काउट गाइड सक्ति जिले के कमिश्नर अंकित अग्रवाल हुए शामिल..*

 


रायपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ की राज्य कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 16 अप्रैल को रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में किया गया। राज्य कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप के उपस्थित हुए। उन्होंने स्वयं सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों से स्काउटिंग गतिविधियों की जानकारी ली और संगठन की वर्तमान स्थिति तथा भविष्य की दिशा पर विस्तार से चर्चा की।


राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीते वर्ष में आयोजित गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे नवाचारों की सफलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियों की शुरुआत हो चुकी है, जो युवा वर्ग के व्यक्तित्व निर्माण और सेवा भावना को सुदृढ़ करेगी।


बैठक में कई अहम मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया, जिनमें छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों और राष्ट्रीय स्तर की बैठक के आयोजन, 2025-26 के वार्षिक युवा एवं वयस्क कार्यक्रमों की स्वीकृति, राज्य मुख्यालय के कर्मचारियों के नियमितीकरण एवं वेतनमान से जुड़े मुद्दे, और समस्त जिला संघों के प्रभावी गठन पर रणनीति शामिल रही।


बैठक के दौरान प्रस्तावित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी और प्रथम अंतर्राष्ट्रीय गाइड जंबूरी के आयोजन पर विशेष रूप से चर्चा की गई, जिसमें बृजमोहन अग्रवाल ने परिवहन, भोजन, आवास और आयोजन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय होगा और इसकी तैयारी हर स्तर पर उत्कृष्टता के साथ की जानी चाहिए।


साथ ही आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास शिविरों की समीक्षा करते हुए आगामी योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया। राज्यपाल अलंकरण समारोह की तैयारी और झांकी (अभनपुर) एवं झीपन (बलौदाबाजार) स्थित राज्य प्रशिक्षण केन्द्रों के रखरखाव एवं विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई।


बृजमोहन अग्रवाल ने बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा जैसे संवेदनशील जिलों में स्काउटिंग गतिविधियों को सशक्त करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि स्काउटिंग को और अधिक व्यापक रूप देने के लिए समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाए।


बैठक में सक्ति संघ की ओर से सक्ति जिले के कमिश्नर अंकित अग्रवाल एवं राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य, सभी जिलों के जिला मुख्य आयुक्त, राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) शैलेन्द्र मिश्रा, राज्य सह सचिव शिवानी गणवीर, राज्य संगठन प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सरिता पांडेय, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) विजय यादव, राज्य आयुक्त स्काउट (वयस्क संसाधन) देवेन्द्र कुमार साखरे, राज्य आयुक्त गाइड प्रतिमा ठाकरे झा एवं राज्य कोषाध्यक्ष मुरली शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र मिश्रा ने किया।


इस बैठक से यह स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि छत्तीसगढ़ में स्काउटिंग को नई ऊर्जा, दिशा और संरचना देने की व्यापक तैयारी की जा रही है। यह पहल प्रदेश में युवाओं के सर्वांगीण विकास और सामाजिक सेवा की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689