भारतीय जनता पार्टी जिला सक्ती द्वारा स्थापना दिवस से अंबेडकर जयंती तक पखवाड़ा पर्व का आयोजन किया जा रहा है ।इस तारतम्य में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर पार्टी के रीति नीति पर वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन भी मिल रहा है इसी क्रम में ग्राम_सरहरगढ़ में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होकर अपने संबोधन में बताया कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसके सदस्य के रूप में हमें गर्व है कि राष्ट्रवादी विचारधारा की एकमात्र राजनीतिक परिवार के हम सदस्य हैं । इन पलों में सांसद प्रतिनिधि अनुभव तिवारी, जिला पंचायत सदस्य आशा साव, मंडल अध्यक्ष अन्नू राठौर , शत्रुघ्न राठौर के साथ कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।

0 टिप्पणियाँ