*केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विशाल प्रदर्शनी आज से नंदेली भांठा सक्ती में...*



22 मार्च से 24 मार्च तक तीन दिन चलेगी कार्यक्रम

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के नेतृत्व में हो रहा आयोजन ...


  सक्ती जिले के नंदेली भांठा ग्राउंड में आज से तीन दिनों तक चलने वाला विशाल प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन शुरू होने जा रहा है। यह आयोजन जनसाधारण में चर्चा का विषय बना हुआ है।  22 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में देशभर के राज्यों से लोग शामिल होंगे। सक्ती स्थित नंदेली भांठा ग्राउंड में इस आयोजन के‌ लिए विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने देश की राजधानी दिल्ली से फेंस एक्जीबिशन की टीम भी विशेष तौर पर पहुंची हुई है। इस संबंध में फेंस एक्जीबिशन टीम के वंशिका ने बताया कि यहां इस क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के नेतृत्व में यह प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसका उद्देश्य है कि हम जनसाधारण को बता सकें कि सरकार की योजनाएं उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है। वंशिका ने बताया कि इस आयोजन में हेल्थ से आईसीएमआर, कृषि से मिनिस्ट्री आफ एग्रीकल्चर, अटामिक एनर्जी, एनडीटीवी जैसे और भी विभिन्न  विभागों से टीम उपस्थित रहकर लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। एक्जीबिशन टीम की एक अन्य सदस्य अखिला ने बताया कि इस आयोजन में बहुत से डिपार्टमेंट के लोग आ रहे हैं जैसे डिपार्टमेंट आफ पोस्ट, डिपार्टमेंट आफ आधार, डिपार्टमेंट आफ आयुष मंत्रालय , खादी ग्रामोद्योग जैसी बहुत से डिपार्टमेंट शामिल हैं। ये सभी तीनों दिन उपस्थित रहकर लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। इतना ही नहीं इस आयोजन में तीनों दिन नि: शुल्क हेल्थ चेकअप भी किए जाएंगे । एक्जीबिशन की टीम ने इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन के बारे में सांसद प्रतिनिधि रंजन सिन्हा ने बताया कि सक्ती  जैसे नवीनतम जिले में इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन होना बहुत बड़ी बात है। इसका सारा श्रेय जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े को जाता है जिनके प्रयासों से यह आयोजन इस नवीन जिले में संभव हो पा रहा है। सांसद प्रतिनिधि रंजन ने बताया कि इस आयोजन के जरिए सरकारी योजनाओं की जानकारी जनसाधारण तक पहुंचेगी और लोग इसका लाभ भी उठा सकेंगे। आयोजकों द्वारा इस प्रदर्शनी में जनसाधारण से अधिकाधिक उपस्थिति का आग्रह किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689