जांजगीर-चांपा जिले के नवाचारी शिक्षकों के समूह द्वारा चलायी जा रही शैक्षिक मासिक पत्रिका शिक्षा सारांश के सदस्यों ने विश्व महिला दिवस के अवसर पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े को भेंटकर बधाई प्रेषित की है। सांसद के संरक्षण में नवाचारी शिक्षकगण शैक्षिक पत्रिका का नियमित रूप से प्रकाशन कर रहे है। इस अवसर पर सक्ती जिले के राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक शैल कुमार पाण्डेय व जांजगीर-चांपा जिले के राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने टीम की ओर से सांसद का बुके भेंटकर महिला दिवस की बधाई प्रेषित किया। शिक्षकों ने बताया कि 8 मार्च महिला दिवस महिलाओं के प्रति आदर सम्मान, उनके अधिकारों, उनकी उपलब्धियों को बताने के साथ ही लैंगिग समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।
----------

0 टिप्पणियाँ