*अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला जागृति शाखा द्वारा पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा सहित महिलाओं का सम्मान किया गया*




शक्ति -अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर  मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति द्वारा जिन महिलाओं की  पुत्री है ऐसे महिलाओं के बीच पहुंचकर उन्हें गुलाब का फुल का ग़मला भेंट कर उन महिलाओं का सम्मान करते हुए यह संदेश दिया कि हमारी पुत्री ही गुलाब के फूल जैसी है और जिस घर में पुत्री होती है वह अपने माता-पिता सहित पति का घर भी सम्हालती है इसीलिए हम अपने पुत्री को अच्छे से पढ़ाए  ताकि समाज में पुत्री की पहचान बने वही महिला जागृति शाखा के द्वारा शक्ति पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा का  उनके कार्यालय में पहुंचकर गुलाब फूल का गमला भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने भी सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी पुलिस अधिक्षक अंकिता शर्मा ने देश के महिलाओं को संदेश देते हुए कहा सभी महिलाएं अपने क्षमता को पहचाने महिलाओं का सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक हर क्षेत्र में  योगदान  रहता है  यह दिन महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, समानता और सशक्तिकरण के लिए जागरूकता फैलाने का माध्यम बनता है. दुनिया भर में इस दिन को महिला सशक्तिकरण और उनके संघर्षों की सराहना के रूप में मनाया जाता है.   महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए  के लिए संघर्ष कर हर क्षेत्र में आगे होना चाहिए  आज हर बड़े पदों पर महिलाएं आसीन और मैं सभी पुरुषों से भी कहना चाहूंगी कि आप सभी महिलाओं का सम्मान करें जहां नारी का सम्मान होता है वह परिवार विकास करता है मरवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष ऊषा अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा आज नारी सब पर भारी है पुरुष से कंधे से कधां मीलाकर देश को आगे बढ़ा रही है शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में आगे है आज हमारे देश की राष्ट्रपति भी नारी है नारी ने धरती से आसमान तक अपना वर्चस्प बनाया है ट्रेन हो या प्लेन चलाने मे  नारी शक्ति का योगदान है  जिस परिवार में नारी शिक्षित होती है वह दो घरों को  शिक्षित करती है इसलिए सभी अपने बच्ची को अच्छी शिक्षा दें और स्वाभिमान बनाएं और उनकी हर इच्छा को पुरा करें इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति अध्यक्ष ऊषा अग्रवाल रीना गेवाडीन ऋतु अग्रवाल कविता गोयल रिंकी अग्रवाल सारिका अग्रवाल मीना अग्रवाल रंजू गोयल आकृति अग्रवाल सहित सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित  थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689