सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण जनपद अध्यक्ष का चुनाव टला.. अब 23 मार्च को होगा..

.




पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था.. निर्धारित स्थान को  लक्ष्मण रेखा बनाकर किसी को अंदर जाने  नहीं दिया...

कांग्रेसियों ने लोकतंत्र की हत्या के लगाए नारे..

सक्ती । जिला मुख्यालय में आज जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव निर्धारित था निर्वाचन अधिकारी की सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण तिथि में परिवर्तन किया गया है जिससे निर्वाचन अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण जनपद अध्यक्ष का चुनाव टल गया है ,आपको बता दे जिले के चार जनपद पंचायतों में से तीन मालखरौदा, जैजैपुर और डभरा में जनपद अध्यक्ष का चुनाव विगत 04 मार्च को संपन्न हो चुका है, जहां भाजपा ने अपनी मजबूत पकड़ साबित करते हुए जीत दर्ज की है। लेकिन जिला मुख्यालय सक्ती जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद का चुनाव अभी तक  नहीं हो पाया  है, इसकी तारीख आज 12 बुधवार मार्च को तय की गई थी , लेकिन जिम्मेदार चुनाव अधिकारी के नहीं होने की वजह से यह चुनाव आगामी दिनों में संपन्न होने के आसार हैं, पुलिस प्रशासन की आला अधिकारी भी जनपद पंचायत परिसर में डटे हुए हैं , काफी हो  हल्ला के बाद दोपहर 1:00 बजे  नायब तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिम्मेदार निर्वाचन अधिकारी की सड़क दुर्घटना मे घायल होने के कारण तिथि में परिवर्तन किया जाता है ,जनपद पंचायत के मुख्य गेट के सामने कांग्रेसियों का भी जमावड़ा लगा हुआ था जिनमें मुख्य रूप से कांग्रेस नेता पूर्व विधायक नावेल वर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मेनका जायसवाल ,साधेश्वर गबेल, आनंद अग्रवाल ,श्रवण सिदार,  पिंटू ठाकुर ,गिरधर जायसवाल, रूपनारायण साहू जागेश्वर राज, ऋषि राय, दिनेश दुबे, अलका जायसवाल, सहस राम कर्ष , शाहिद अन्य दिग्गज कांग्रेसियो ने आज होने वाले चुनाव को निरस्त करने के कारण इस प्रक्रिया को लोकतंत्र की हत्या बताया है।


जनपद पंचायत के मुख्य गेट के सामने लक्ष्मण रेखा बना दिए हैं वहां निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत में कार्य कर्मचारियों को ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है बाकी  अन्य  नागरिको एवं मीडिया प्रतिनिधियों को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था ।


बॉक्स में रहेगा..


एडिशनल एसपी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ,

जिले में पदस्थ थाना प्रभारी, महिला पुलिस बल, जाली बॉडी हेलमेट सुरक्षा के साथ तैनात रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689