छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद रूप नारायण सिंहा का आज प्रथम सक्ती नगर आगमन हुआ। इस दरमियान सिंहा ऑफिसर्स कॉलोनी शक्ति अवस्थित उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के निवास पहुंचे।
विदित हो कि अधिवक्ता चितरंजय पटेल की माताश्री प्रेम कुंवर पटेल का स्वर्गवास विगत 30 जनवरी को हो गया है फलस्वरूप अधिवक्ता के मातृ शोक की बेला में परिवार को संबल प्रदान करने योग आयोग के अध्यक्ष आज पटेल निवास पहुंचे।
उन्होंने चितरंजय पटेल और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए माता श्री को श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से उनके आत्मा की शांति एवं सद्गति के लिए प्रार्थना किया।
आज इन पलों में उनके साथ उनके निजी सचिव राकेश साहू, घनश्याम चंद्रा आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ