- परियोजना निदेशक कार्यालय अब होगा कलेक्टर निवास का नया पता
- जिस मकान को कलेक्टर निवास बनाया गया था वह मकान न्यायाधीश का था निवास
- उधार के मकान में गत ढाई वर्ष से था कलेक्टर निवास का पता
सक्ती। जिला में सबसे बड़ा पद कलेक्टर का होता है और सक्ती जिला बनने के लगभग ढाई साल बाद कलेक्टर को घर से बेघर होकर विश्राम गृह की शरण में आना पड़ा है ।
बता दें कि वर्तमान में कलेक्टर अमृत विकास टोपनो जेठा में निवासरत थे, जिस मकान में कलेक्टर रह रहे थे वह न्यायालय के अधीन था। प्रथम कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने उक्त भवन को कलेक्टर निवास के रूप में अपने आधिपत्य में ले लिया था, मार्च 2024 उनके स्थानांतरण पश्चात सक्ती में नए कलेक्टर के रूप में अमृत विकास टोपनो ने पदभार ग्रहण किया जिसके बाद उक्त भवन का रंग रोगन में लगभग दो माह बीत गया, मई महीने में वर्तमान कलेक्टर उक्त निवास में रहने गए लेकिन लगातार यह बातें आ रही थी कि न्यायालय के अधीन उक्त मकान को न्यायाधीश अपने लिए वापस मांग रहें थे। बता दें कि जिला की घोषणा के बाद विश्राम गृह के पीछे पीडब्ल्यूडी के मकानों को कलेक्टर और एसपी के निवास के लिए तैयार किया गया लेकिन तत्कालीन कलेक्टर द्वारा उक्त निवास को न्यायाधीश को देते हुए अस्थाई कलेक्टर कार्यालय के नजदीक न्यायालय के कॉलोनी में न्यायाधीश के मकान को अपना निवास बना लिया, उनके स्थानांतरण के बाद से ही उक्त मकान के लिए न्यायालय विभाग द्वारा लगातार दबाव बनाया जा ही रहा था। सूत्रों की मानें तो आखिरकार न्यायालय कालोनी के उक्त कलेक्टर निवास को वर्तमान कलेक्टर को छोड़ना पड़ा और अब कलेक्टर विश्राम गृह में रहने को मजबूर हैं । यह बहुत बड़ी विडंबना है कि जिला के मुखिया के पास वर्तमान में ख़ुद के रहने के लिए कोई निवास नहीं है। अब नगर सहित जिला में चर्चा जोरों पर है �

0 टिप्पणियाँ