*अवैध फ्लाई एश डंपिंग का मास्टर माइंड भेजा गया सलाँखो के पीछे*


*अधिकारियों के नक़ली हस्ताक्षर दस्तावेज से जारी किया था आदेश*

*रायगढ़ जिले में आरोपी के विरुद्ध पूर्व में मारपीट,धोखा धड़ी, शासकीय कार्य में बाधा सहित कई अपराध हैं दर्ज*




’’*कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी का सील बनवाकर अवैध रूप से फ्लाई एश भराव हेतु फर्जी तरीके से पत्र तैयार कर कलेक्टर व खनिज अधिकारी जिला सक्ती के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले 01 फरार आरोपी गिरफतार*

’’*फरार आरोपी - भुपेन्द्र किशोर वैष्णव पिता द्वारिका दास वैष्णव उम्र 45 साल निवासी श्यामा प्रसाद रोड वार्ड क्रमांक 06 खरसिया थाना खरसिया जिला रायगढ़(छग)*

’’थाना बाराद्वार- विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 23.01.2025 को आवेदक किशोर कुमार बंजारे पिता श्री सोनुराम बंजारे खनि. अधिकारी जिला सक्ती द्वारा थाना बाराद्वार आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज श्रीमान कलेक्टर महोदय सक्ती को वाॅटसप के माध्यम से कूटरचना करने का मेसेज मिलने पर संदेही राजकुमार कुर्रे पिता श्री स्व. प्रभुराम कुर्रे ग्राम औरदा तह. खरसिया जिला रायगढ को ग्राम पंचायत डूमरपारा तह. बाराद्वार जिला सक्ती स्थित शासकीय भूमि खसरा नं. 2338 रकबा 10.2910 खसरा नं. 2143/1 रकबा 9.1130 एवं खसरा नं. 2340 रकबा 11.4730 मेें अवैध रूप से फ्लाई एश भराव हेतु फर्जी तरीके से पत्र तैयार कर खनि अधिकारी जिला सक्ती के फर्जी हस्ताक्षर किया जाकर अवैध रूप से फ्लाई एश भराव करने की अनुमति जारी की गयी कि रिपोर्ट पर आरोपीगणो के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। । घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) जी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदर्शन प्राप्त किया गया। प्रकरण के घटना कारित कर फरार आरोपीगणों को त्वरित कार्यवाही/पतासाजी कर श्रीमान कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी का सील बनवाकर अवैध रूप से फ्लाई एश भराव हेतु फर्जी तरीके से पत्र तैयार कर कलेक्टर व खनिज अधिकारी जिला सक्ती के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले फरार आरोपी भुपेन्द्र किशोर वैष्णव पिता द्वारिका दास वैष्णव उम्र 45 साल निवासी श्यामा प्रसाद रोड वार्ड क्रमांक 06 खरसिया थाना खरसिया जिला रायगढ ़(छग) जिसके विरूध्द 12 अपराध थाना खरसिया एवं बिलासपुर में अपराध दर्ज है तथा पुलिस वालो को अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठा का धोस दिखा रहा था जिसको हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध करना कबूल करने से दिनांक 01.02.25 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है 

’’ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरी. अनवर अली ,सउनि. नजीर हुसैन, प्रआर. अरूण कौशिक, आर. विरेन्द्र सिदार, आर. जितेन्द्र सिदार ,आर. नंदगोपाल दिवाकर, आर. रामकुमार यादव का योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689