*मध्यप्रदेश में दलित युवक की थाने में मौत, ओड़िशा में आदिवासी महिलाओं की पेड़ में बांधकर पिटाई की कड़ी निंदा*
*रायपुर छत्तीसगढ़ में भी विगत दिनों दलित युवक करण तांडी आत्महत्या की घटना पर परिजनों ने लगाया था पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप*
छत्तीसगढ़ राज्य की एक ही मान्यता प्राप्त राजनितिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सक्ति जिला के जिलाध्यक्ष अर्जुन राठौर ने मध्यप्रदेश राज्य के देवास में दलित युवक की थाने में मौत और ओड़िशा राज्य के बालासोर में आदिवासी महिलाओं की पेड़ में बांधकर पिटाई करने की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा देश की आज़ादी के 77 साल के बाद भी दलित आदिवासियों के साथ अन्याय-अत्याचार और शोषण की घटनाएँ आज भी सामंतवादी सोच को दर्शाती है। इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी ने भी घटना की निंदा की है जो कि स्वागतोग्य है। ज्ञात हो कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी दलित युवक करण तांडी ने पुलिस प्रताड़ना से आत्महत्या कर लिया था जिसपर परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जाँच की माँग की थी। अर्जुन राठौर ने उक्त तीनों मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की माँग करते हुए कहा देश में दलित आदिवासियों के साथ अन्याय अत्याचार बंद हो, संविधान विरोधी और निम्न मानसिकता के लोग ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देते है। उन्होंने कहा ऐसे लोगों को सजा मिलें और देश में क़ानून का राज क़ायम रहे, दोषियों पर अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 और भारतीय न्याय संहिता 2023 के अनुसार कड़ी कार्यवाही की माँग है।

0 टिप्पणियाँ