जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत टेमर से सरपंच पद के लिए अपने दावेदारी पेश करते हुए चंद कुमार सोनी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे इस बार टेमर पंचायत चुनाव में सीधी टक्कर चंद्र कुमार सोनी एवं गुरुदेव चौधरी के बीच होने वाली है ऐसा टेमर के नागरिकों का कहना है सरपंच पद के लिए और भी फॉर्म भरे जाएंगे और ग्राम पंचायत में मुकाबला कई टक्कर देखने को मिलेगा नामांकन भरने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे चंद्र कुमार सोनी ने बताया कि अगर जनता उन्हें अपना समर्थन देकर सरपंच हेतु चुनती है तो वह सभी वर्गों के लिए काम को अंजाम देंगे ग्राम पंचायत टेमर के विकास कार्यों को ज्यादा से ज्यादा गति देने की प्रयासरत रहेंगे सभी नागरिकों का ख्याल रखा जाएगा वही ग्राम पंचायत के कुछ नागरिकों का कहना है कि पूर्व सरपंच गुरुदेव चौधरी एवं चंद्र कुमार सोनी के बीच काफी कड़ा मुकाबला होगा जब ग्रामीणों से पूछा गया कि इस बार कौन जीत सकता है तो इस बार कौन जीतेगा अंदाजा लगाना काफी मुश्किल होगा फिर भी लोगों को कहना है इस बार चुनाव काफी रोमांचक रहेगा क्योंकि दोनों प्रत्याशी काफी मजबूत है वर्तमान में गुरुदेव चौधरी सरपंच हैं तो वही चंद्र कुमार सोनी भी नागरिकों के दिलों में राज करते हैं इसलिए अंदाजा लगाना मुश्किल होगा की चुनाव का परिणाम किसके पक्ष में आएगा यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा


0 टिप्पणियाँ