दमाऊ धारा को पर्यटक स्थल बनाए जाने से होगी जिले की अलग पहचान.... तिवारी



सक्ती... एक लंबे समय से विकास की राह देख रहे सक्ती जिले के दमाऊ धारा जिसे अब क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी के मांग पर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने सक्ती जिले के कार्यक्रम में 18 जनवरी 2025  को पर्यटक स्थल बनाए जाने की घोषणा किए। जैसे ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद महोदय की मांग पर दमाऊ धारा को पर्यटक स्थल बनाए जाने की घोषणा करता हूं पूरा पंडाल करतल ध्वनि से गूंज उठा। अब दमाऊ धारा के पर्यटक स्थल बनने से यहां पर बने बांध को ऊंचा करके एवं जलाशय की खुदाई करवा कर इसमें जमा पानी से आसपास के किसानों को कृषि के लिए पानी मिल पाएगा तथा यहां पर नाव, वोट आदि का उपयोग किया जा सकता है । पर्यटन के क्षेत्र में यहां विकास होने से एक प्राकृतिक झरना तथा जलाशय एवं यहां के श्री राम जानकी मंदिर तथा पहाड़ी पर बनी मां विशेश्वरी की मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा । यहां के राम जानकी मंदिर में विराजित मूर्तियां संगमरमर के पत्थरों से जयपुर के कलाकारों द्वारा उकेरी गई है जिसे देखने से जीवंत प्रतीत होती है । यहां पर कई गुफाएं भी हैं साथ ही साथ जलाशय के एक किनारे  पहाड़ पर अनेक भाषाओं में लिखित शिलालेख भी विद्यमान है। जिसे अब तक किसी के द्वारा अध्ययन नहीं किया जा सका है ।पर्यटक स्थल बनने से शिलालेख भी सुरक्षित हो जाएगा ।दमा ऊ धारा जो कि सक्ती जिला मुख्यालय से महज ही 20 किलोमीटर की दूरी पर है। यह सक्ती ..कोरबा मुख्य मार्ग पर स्थित है यहां पर आने जाने के लिए सड़क एवं बस सुविधा पर उपलब्ध है। यहां को पर्यटक स्थल बनाए जाने पर क्षेत्रवासी चंद्र प्रकाश तिवारी प्रांतीय सचिव सर्व शिक्षक फेडरेशन ,छत्तीसगढ़ कंप्यूटर के संचालक विजय जायसवाल, सक्ती जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर, पहलवान दास महंत,चंद्रहास डनसेना ,रोहित जायसवाल, अमित पटेल विकास जायसवाल, डॉक्टर विद्याभूषण जायसवाल ,गजेंद्र राठौर (मोनू )आदि ने स्थानीय सांसद महोदय तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689