सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने बताया की नगर पालिका परिषद वार्ड न. 08 मे शिव वाटिका (गार्डन ) स्थित है, जिसमे भगवान शंकर जी की मूर्ति स्थापित थी l जिसमे लोग बड़ी आस्था के साथ पूजा अर्चना करते आ रहे थे, दिनांक 01/04/2022 को चरण दास महंत जो उस समय विधानसभा आध्य्क्ष थे l अपने पद एवं प्रभाव से तथा नगर पालिका परिषद से साठ-गाठ कर शिव वाटिका का नाम बदल कर स्व. बिसाहु दास महंत उद्यान रखकर भगवान शंकर की मूर्ति से उनकी चार गुना ऊँची मूर्ति स्थापित कर हिन्दुओ की आस्था से खिलवाड़ कर शिव भगवान का घोर अपमान इनके द्वारा किया गया । इसके विरोध में सर्व आदिवासी समाज द्वारा दिनांक 29/3/2022 को अनुविभागीय अधिकारी सक्ती को लिखित शिकायत की थी कि उक्त शिव वाटिका में स्व.बिसाहू दास महंत की मूर्ति स्थापित न किया जाए । किंतु प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की । अगर स्व. बिसाहु दास महंत की मूर्ति को नहीं हटाया गया तो हम सब हिंदू शिव भक्त भगवान शंकर जी के अपमान को बर्दाश्त नही करेंगे। इसलिए हम सभी भगवान शंकर पर आस्था रखने वाले शिव भक्त इस ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध करते हैं कि शिव वाटिका में लगी स्व.बिसाहू दास महंत की मूर्ति को हटाया जाए और यदि इसे वहां से नहीं हटाया गया तो हम शिव भक्त इस अपमान को नहीं सहेंगे और आगे शीघ्र बड़ा आंदोलन करेंगे तब तक करते रहेंगे जब तक वहां से मूर्ति नहीं हटाई जाती, इसके जिम्मेदार स्वयं चरण दास महंत एवं उनके समर्थन देने वाले व्यक्ति और प्रशासन होगा। इस कार्यक्रम में
दीपक ठाकुर, पुष्पेन्द्र चंद्रा, ईशांत राठौर , विपिन पटेल ,इन्दलश्रीवास, रोहित दोहरे ,सुरेश,बसंत राठौर,गौरख, बसंत गोढ़,अजय सिदार, समीर राठौर, पूरन राठौर, रामायणदास महंत, सुरेश जायसवाल ,अमर सिदार, मन्हारण ,नागेश मेहरा, अग्नि सिदार, सीताराम सिदर एवम् सैकडो की संख्या में लोग उपस्थित रहे l
0 टिप्पणियाँ