नवजीवन मूकबधिर विद्यालय सक्ती में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस, रैली और खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



सक्ती। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर 3 दिसम्बर को  नवजीवन मूकबधिर विद्यालय सक्ती में रैली और खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ कसेर पारा वार्ड नं. 2 के पार्षद रामसंजीवन के हाथों किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के आटर््स जैसे मेहंदी, हेयर, रंगोली, नैल आटर््स जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर हेलेन केलर के प्रतिमा की आरती की गई। इसके पश्चात् दिव्यांग बच्चों की आरती कर उन्हें तिलक लगाकर रैली को रवाना किया गया। 

रैली में विद्यालय की संचालिका सिस्टर लिली पी सी, प्राचार्य सिस्टर ओनिला सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सभी दिव्यांग शामिल हुए।  विद्यालय से निकली रैली मुख्य मार्ग से कचहरी होते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के प्रांगण में पहुंची, जहां मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा सहायक जिला शिक्षा अधिकारी राकेश अग्रवाल एवं उप संचालक समाज कल्याण विभाग सक्ती सुनील मिश्रा ने बच्चों का स्वागत किया। डीईओ एनके चंद्रा ने दिव्यांग दिवस की बधाई देते हुए दिव्यांग बच्चों के उज्वजल भविष्य की कामना की तथा उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होने बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे हरसंभव मदद की भी बात कही। रैली उपरांत विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों को उपहार से सम्मानित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय डालमिया उपस्थित थे। स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था श्याम अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, पार्षद रामसंजीवन एवं राहुल अग्रवाल के द्वारा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689