शक्ति -बाल दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद विशिष्ट हिंदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसेरपारा सक्ति में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय श्री प्रशांत कुमार शिवहरे प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताए कि विद्यार्थी जीवन हर पल संघर्ष करने का समय होता है, जो आगे चल कर उसके भविष्य का निर्धारण करता है। इसलिए आप हर दिन अपना बेस्ट दीजिए।
श्रीमती गंगा पटेल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा छात्र छात्राओं को कानूनी प्रावधानों और उनके अधिकारों की जानकारी दी, ताकि वे किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या का सामना करने में सक्षम हो सकें। साथ ही उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजकल 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी बिना किसी वैध लाइसेंस और अन्य दस्तावेज के मोटर सायकल चला रहे हैं, जो कि नियम के विपरीत है।
इसके साथ ही, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए गए और उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि वे कैसे विधिक सहायता प्राप्त कर सकती हैं और उनके पास किस प्रकार के कानूनी अधिकार उपलब्ध हैं। कार्यक्रम के अंत में आभार प्राचार्य श्रीमती पीली बाई गबेल द्वारा किया गया। मंच संचालन देवाशीष बैनर्जी शिक्षक द्वारा किया गया। विद्यालय के समस्त शिक्षक और पीएलवी मनीष कुमार साहू उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ