सक्ती - उपार्जन केंद्र सक्ती मे जिला कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव एव मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के आतिथ्य मे धान खरीदी के शुभारंभ पहले छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनूप अग्रवाल ने कहा कि राज्य मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने वादा को पूरा करते हुए 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जा रही है। खरीदी केंद्र में किसानों को कोई परेशानी न हो एवं किसानों को धान बिक्री के बाद समय पर भुगतान हो इसकी व्यवस्था बनाई गई हैं। किसान अपने ऑनलाइन टोकन मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं। सरपंच कृष्ण कुमार पटेल ने कहा कि खरीदी केंद्र में किसानों के लिए ,छाया एव पानी की एव धान की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। किसानों को किसी भी प्रकार कि समस्या न हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। खरीदी प्रभारी धनीराम साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर मीनाक्षी यादव, भुपेंद्र सिंह सरपंच ग्राम पंचायत अमलडीहा गढगोढ़ीसरपंच, एवं सोसायटी के कर्मचारी किसान सभी सदस्य उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ