मालखरौदा/: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के नई शाखा का उद्घाटन 14 नवंबर को भव्य समारोह में आलोक रंजन उप महाप्रबंधक बिलासपुर द्वारा फीता काटकर किया गया वही इस अवसर पर उन्होंने कहा शाखा का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं और सुविधा प्रदान करना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आलोक रंजन जी ने भारतीय स्टेट बैंक की वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उनका कहना था यह शाखा आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से सुसज्जित है, जिससे व्यक्तिगत, व्यावसायिक और वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को सुगम सेवाएं मिलेंगी।स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और इसे क्षेत्र में सुविधा बढ़ाने वाला कदम बताया इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक आदर्श श्रीवास्तव कोरबा और क्षेत्र के प्रमुख नागरिक उपस्थित थे ।

0 टिप्पणियाँ