सक्ती। शहर की प्रतिष्ठित फर्म अयोध्या प्रसाद कपूरचंद के संचालक रहे स्वर्गीय संतोष अग्रवाल (प्रियंका मोबाइल) की पुण्य स्मृति में खरकिया परिवार द्वारा 5 नवंबर को शहर के सामुदायिक भवन सक्ती में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा नेत्र रोगियों की जांच उपरांत चिन्हित लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाए जाने पर उन्हें तत्काल रायपुर रवाना किया गया। 17 नवम्बर, दिन रविवार को इन मरीजों के लिए पुन: सामुदायिक भवन गौरव पथ रोड, सक्ती में फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया है।
फॉलोअप शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए रितेश अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल ने बताया कि मोतियाबिंद के ऐसे मरीज जिन्हें 5 नवम्बर को चिन्हांकित कर रायपुर उपचार हेतु भेजा गया था, वे इस शिविर में पहुंचकर चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि एमजीएम अस्पताल रायपुर की चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम सामुदायिक भवन, गौरव पथ रोड सक्ती में आयोजित उक्त शिविर में मौजूद रहेगी, जिनसे चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उन मरीजों को मिल सकेगा, जो शिविर के माध्यम से रायपुर में मोतियाबिंद का आपरेशन कराके लौट चुके हैं। इस कैंप में रूटीन चेकअप की व्यवस्था की गई है, ताकि रायपुर से आपरेशन कराने के बाद लौटे मरीजों को किसी भी प्रकार कोई परेशानी न हो।

0 टिप्पणियाँ