जांजगीर लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े को केंद्र में लगातार नई जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। श्रीमती कमलेश जांगड़े को भारत सरकार द्वारा गठित कोयला मंत्रालय और खान मंत्रालय की सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। उनकी नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता को देखते के साथ ही उनके अनुभव और समर्पण को देखते हुए उन्हें लगता नई जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। जिससे वे ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे पाएंगे। संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में इस बात की जानकारी दी गई है। आदेश के मुताबिक केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी को समिति का सभापति नियुक्त किया गया है। बता दें सांसद श्रीमती कमलेश जांगडे को प्राक्कलन सलाहकार। समिति के साथ ही लोकसभा की स्थाई समिति का पहले ही सदस्य बनाया जा चुका है।

0 टिप्पणियाँ