प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सदस्य अमित तंबोली जी के द्वारा लगभग 5,000 बोतल के नए ढक्कनों के साथ छोटा गणेश पंडाल का निर्माण किया गया है जिसमें उन्होंने 70 से 75 घंटो के कड़ी मेहनत के बाद बोतल के ढक्कनों से गणेश जी का छोटा पंडाल का तैयार किया गया , जिसमें सभी श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार का विशेष सहयोग रहा है एवम प्रतिदिन हजारों भक्त दर्शन के लिए पंडाल पहुंच रहे है एवम पूरे सक्ति नगर में दर्शन का केन्द्र बन चुका है गणेश पंडाल में प्रतिदिन आरती के साथ भजन भी किया जा रहा है एवम प्रसाद वितरण किया रहा है साथ एवं, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सदस्य, पंडित ओम प्रकाश वैष्णव , नारायण कोड़के मौर्य, हाई कोर्ट के अधिवक्ता चितरंजय पटेल, सोनू देवांगन, मोनू देवांगन,महेंद्र गबेल, रिंकू निर्मलकर, गिरधर पटेल , गौरव यादव, पप्पू खर्रा एवम सभी हनुमान मंदिर परिवार के सदस्य शामिल हो रहे है

0 टिप्पणियाँ