परमेश्वरी पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस





सक्ती - परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित परमेश्वरी पब्लिक को सक्ती में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती, मां भारती एवं भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, शिक्षाविद, विद्वान श्री डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर, पूजा कर एवं सरस्वती वंदना कर , माया देवांगन (उपाध्यक्ष, परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति), रेखा देवांगन (कोषाध्यक्ष, परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति) एवं संस्था प्राचार्य एम विकास देवांगन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के लिए विद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा गीत, डांस एवं शायरी आदि प्रस्तुत किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर  अतिथि एवं प्राचार्य एम विकास देवांगन के द्वारा विद्यालय में अपना सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन करने के लिए सन्नी उरांव को बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए लगातार दूसरी बार कु. प्रियंका यादव को सर्वश्रेष्ठ एम्प्लॉई अवार्ड 2024 प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को विद्यालय के तरफ से उपहार देकर सम्मानित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689