वन रक्षक प्रशिक्षण शाला सक्ती के 65 वें सत्र का समापन एवं दीक्षांत समारोह संपन्न..





सकती । जिले के ग्राम नंदेलीभाटा में संचालित

वन रक्षक प्रशिक्षण शाला सक्ती मे 65 वें सत्र का समापन एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन आज. 30 सितंबर सोमवार को गरिमामय वातावरण मे संपन्न हुआ l इस सत्र में 20 वनरक्षको को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें राज्य के विभिन्न वनमंडल क्षेत्र के वनरक्षक शामिल रहे । कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने परेड की सलामी ली और परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात मीटिंग हॉल में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं भारत माता की तेल चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर फूल माला अर्पित किया गया उसके बाद राजकीय गीत अरपा पैरी के धार प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथियों को बैज लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया ,वन मंडल अधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय ने प्रगति प्रतिवेदन पढ़ते हुए बताया की यह सत्र विगत 1 अप्रैल से आरंभ हुआ था जो आज 30 सितंबर 2024 तक चला इसमें प्रदेश के विभिन्न वन मंडल से परीक्षार्थियों ने भाग लिया एवं विभिन्न प्रकार की शिक्षा प्राप्त करते हुए जानकारियां  हासिल की तथा विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया  । इस दौरान परीक्षार्थियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें प्रमाण पत्र सिल्वर गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । दीक्षांत समारोह में ऑलराउंडर का पुरस्कार कुशल प्रसाद को दिया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवीद शुजाउद्दीन (भा.व.से.) प्रभारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संयुक्त वन प्रबंधन एवं नीति विश्लेषण), विशिष्ट अतिथि प्रभात मिश्रा (भा.व.से.) मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर वृत्त बिलासपुर (छ.ग.), जांजगीर-चांप वन मंडल अधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय,उप वनमंडलअधिकारी होरेश चन्द शर्मा, सकती वन क्षेत्रपाल अधिकारी सुश्री दीक्षा बर्मन, प्रभारी रेंजर छोटेलाल डनसेना ,अनुदेशक शिवेंद्र साहू सहित वन विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में मंच संचालन गोविंद शर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689